वर्तमान समय बच्चो में संस्कार , धर्म के प्रति ध्यान और अपनी मायड़ भाषा को बढ़ावा देना ही इस प्रतियोगता का उद्देश्य था। प्रतियोगता 16 वर्ष के बच्चो के लिये थी ।
इस प्रतियोगता के लिये पूर्वचाल के सयुंक्त मंत्री दिनेश करनानी ने सुरेश कोठारी , सुशील करनानी ओर महावीर चाण्डक को सयोंजक बनाया गया। इस प्रतियोगता में नेपाल, झारखंड, बिहार , बंगला, कलकता,उड़ीसा ओर पूर्वोतर के बच्चो ने भाग लिया।
माहेश्वरी युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार काल्या ने परिणाम घोषित करते हुवे बताया कि
प्रथम निशा राठी (नेपाल) , द्वितीय प्रियांशी सारड़ा (पूर्वोतर
ओर तृतीय पलक लढ्ढा(कोलकता) रही है और सांत्वना पुरस्कार के लिये श्रेया मुंदड़ा (नेपाल) , जिज्ञासा करनानी (उड़ीसा), प्रियांशी करवा (कुच बिहार) अंजली जाजू ओर गौरव जाजू , सूरज करनानी ओर मोहित करनानी, झलक दम्माणी (पूर्वोतर) ओर शौर्य मुंदड़ा (कोलकता) रही है।
माहेश्वरी युवा संगठन के सांकृतिक मंत्री राजेश मंत्री ने सभी विजेता को बधाई और सभी सयोंजक का आभार व्यक्त किया कि लॉक डाउन के समय भी आप जिस तरह से के स्वस्थ और सुंदर प्रतियोगता कराई बहुत बढ़िया है।
सयुंक्त मंत्री दिनेश करनानी ने बताया सभी विजेता को लॉकडॉउन के बाद पुरस्कार दिया जायेगा।
0 Comments