CBSE Board 2020 Copies Check हो गयी क्या ? CBSE Board Exams 2020 Board copies & result status
CBSE's important message on CBSE Results 2020: Students have to wait for another 1-2 months CBSE Results 2020: Here's an important message from CBSE Secretory, Anurag Tripathi on when will the results be declared and what about the remaining examinations for CBSE board exams.
CBSE Board Class 10 Exam: क्या नहीं होंगे बचे हुए पेपर? जानें बोर्ड की प्लानिंग
कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए देश भर में तीन मई तक का लॉकडाउन घोषित किया गया था. अब सीबीएसई के दसवीं और बारहवीं के बोर्ड परीक्षार्थियों के सामने सबसे बड़ा सवाल यही है कि उनकी परीक्षाएं कब और कैसे होंगी. जानिए सीबीएसई के सेक्रेटरी अनुराग त्रिपाठी ने इंडिया टुडे से एक्सक्लूसिव बातचीत में क्या कहा.
Start CBSE board exam paper evaluation process: HRD Minister asks state education ministers
MHRD Minister Ramesh Pokhriyal Nishank met the education ministers of all states in India today through a video conference to discuss what steps need to be taken to smoothen the education process further during the Covid-19 lockdown.
A major question being discussed again and again is how to deal with the remaining board exams, especially the CBSE board exams and how to carry out answer sheet evaluation for the exams that are already over.
HRD Minister asks states to start answer sheet evaluation
Ramesh Pokhriyal Nishank appealed to the education minister of all the states to start the paper evaluation process of the various state board exams as it has been pending for a long time.
He also asked the ministers to help CBSE carry out the paper evaluation process of students in the respective states.
कब आएगा बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट
अनुराग त्रिपाठी ने कहा कि हम केंद्र सरकार से अनुरोध कर रहे हैं कि हमें सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को फॉलो करते हुए बोर्ड परीक्षा की कॉपी का मूल्यांकन करने दें. 70 फीसदी से अधिक मूल्यांकन किया जाना है. अभी इसे पूरा करने के लिए 1.5 महीने का समय चाहिए.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
यदि केंद्र सरकार सहमत हो तो परिणाम देने के लिए हम बेहतर स्थिति में हो सकते हैं. उन्होंने ये भी बताया कि लॉकडाउन के दौरान एनसीईआरटी ने अपनी सभी पुस्तकें ऑनलाइन निशुल्क रखी हैं.
कैसे होगी दसवीं की परीक्षा
इस सवाल के जवाब में सचिव ने कहा कि अभी 10 वीं बोर्ड परीक्षा में केवल 1-2 परीक्षाएं शेष हैं. इसके लिए हम पहले से ही लिए गए एग्जाम का इंटरनल एसेसमेंट करेंगे, जिसमें हम बचे हुए एग्जाम के लिए एवरेज और अन्य फॉर्मूले से रिजल्ट देंगे.
सीबीएसई सेक्रेटरी ने कहा कि फिलहाल कक्षा 10 वीं के लिए कोई ताजा परीक्षा आवश्यक नहीं है. उन्होंने बताया कि मूल्यांकन का 70% काम अभी भी लंबित है, क्योंकि कुछ राज्यों ने मूल्यांकन शुरू ही किया था.
12 दिन दें तो करा दें 12वीं बोर्ड की बची परीक्षाएं
कक्षा 12 वीं के लिए, केवल 12 प्रश्न-पत्रों की परीक्षा शेष है. सीबीएसई सचिव ने कहा कि अगर सरकार अनुमति देती है तो हम 12 दिनों में उन सभी लंबित परीक्षाओं को करवाने के लिए तैयार हैं. यदि प्रक्रिया पूरी हो जाती है तो हम अगले एक महीने के लिए परिणामों में देरी करने के लिए तैयार हैं.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
कम होगा सिलेबस
सचिव ने कहा कि अगले सत्र के लिए, हम सिलेबस को कम करने की योजना बना रहे हैं, जिसकी घोषणा अगले दो सप्ताह में की जाएगी. लेकिन उन्होंने दसवीं की परीक्षाओं के लिए साफ-साफ कहा कि 10वीं बोर्ड के लंबित विषयों के लिए कोई और परीक्षा की जरूरत नहीं है. उसमें आयोजित की गई परीक्षाओं के परिणाम पर मूल्यांकन हो सकता है.
जानें- कब आएगा CBSE बोर्ड रिजल्ट 2020
उन्होंने कहा कि CBSE बोर्ड 12 वीं की लंबित परीक्षाओं के लिए विचार करेगा. उन्होंने कहा कि मूल्यांकन शुरू हो गया है लेकिन लॉकडाउन के कारण खत्म नहीं हुआ है. अभी अंतिम परिणाम देने के लिए हमें 1-2 महीने की आवश्यकता है.
कब होगी JEE2020/ NEET2020 परीक्षा- इस पर सचिव ने कहा कि जब स्थिति सामान्य होगी, मूल्यांकन किया जाएगा और उसी के बाद कोई प्रतियोगी परीक्षा आयोजित की जाएगी. उन्होंने कहा कि हमें 12 वीं की परीक्षाएं दोबारा कराने के लिए सिर्फ 12 दिन चाहिए.
बच्चों से की ये अपील-
CBSE ने बच्चों से अनुरोध किया कि वे घबराएं नहीं. उन्होंने माता-पिता ने बच्चों को शांत रखने का अनुरोध किया है.
उन्होंने कहा कि अगर बोर्ड परीक्षा में छोटे विषयों की परीक्षाएं नहीं आयोजित की गईं तो आंतरिक मूल्यांकन सिर्फ 10वीं और 12वीं के छोटे विषयों के लिए किया जाएगा.
CBSE Board 2020 Copies Check हो गयी क्या ? CBSE Board Exams 2020 Board copies & result status, CBSE Board 2020 Result, Result of CBSE board 2020 exams, Result कब आएगा ?, #result #boardresult #cbseboardreult #cbseboard2020result Syllabus of CBSE Boards 2021, When will result of Board exams wil come, Board exam result, #boardexamresult #cbseboard Board ki copies check ho gayi kya ? CBSE Board 2020 Copies check,
Promote CBSE Class 10 &12 students on internal marks basis: Sisodia tells HRD minister
0 Comments