#PalgharMobLynchingCase
#CoronavirusNews #CoronaOutbreakInIndia #Covid19 #stayhome
#CoronaLockdownExtendedtill3may #CentralGovernmentOnLockdown #CoronaLockdownUpdates
#LockdownNews
Republic Bharat on Facebook -
Republic Bharat on Twitter -
Republic Bharat Official Website -
PM Modi ने Corona Lockdown को 3 May तक बढ़ा दिया है। 15 April को खत्म होने वाले #CoronaLockdown को अब 3 मई तक बढ़ा दिया गया है। PM Modi ने अपने संबोधन में साफ किया कि अर्थव्यवस्था को नुकसान जरूर हुआ है लेकिन भारतवासियों से इसकी कोई तुलना नहीं है। देश के उन हिस्सों में 20 April के बाद Lockdown में कुछ शर्तों के साथ छूट दी जाएगी जहां कोई नया Corona संक्रमण का मामला या हॉटस्पॉट पाया नहीं जाता ।
Coronavirus का कहर दुनिया भर में फैल रहा है। PM Modi हाल ही में देश के सभी राज्यों के CM से वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग से ज़रिए बात कर चुके हैं। Maharashtra के CM Uddhav Thackeray पहले ही राज्य में 30 April तक lockdown बढ़ाने की घोषणा कर चुके थे। जिसके बाद कई राज्यों में lockdown बढ़ाया जा चुका है। अब केंद्र भी इस पर मुहर लगा चुका है ।
बता दें की भारत में इस वक़्त Coronavirus के संक्रमण के आंकड़े 10 हज़ार के पार पहुंच चुके हैं। साथ ही मरने वालों की संख्या 300 से ज़्यादा हो चुकी है। Coronavirus या Covid 19 के कहर से दुनिया के 180 से ज्यादा देश बुरी तरह प्रभावित हैं।
0 Comments